#coronavirus
बड़ी ही सादा ज़िन्दगी है आज-कल
सब मिलजुल कर पकाते हैं
और मिलजुल कर ही खाते हैं
सब साथ में हैं रहते
किसी को कहीं जाने की जल्दी नहीं
किसी को किसी से कोई काम नहीं
सब अपना काम खुद ही करते
साथ-ही-साथ सब का काम भी करते
न किसी को नये कपड़े की फ़िक्र
ना किसी को मॉल जाने की इच्छा
सब लोग हैं घर में
और कर रहे वह काम
जो करने की इच्छा थी बरसों से मन में
मगर वक्त नहीं था किसी के पास
सुबह का नाश्ता साथ में हो रहा है
दोपहर का खाना जो खाते नहीं साथ
आज हर काम हो रहा है साथ
अब शाम की चाय भी एक बार ही बन रही
वरना कौन कब आये ये सोच के एक-एक कप ना जाने कितनी बार बनती।
बाप बेटा कैरम भी खेल रहे हैं
क्या सास और क्या बहू ताश की बाज़ी लगी है सबकी।
घर का काम हो रहा जल्दी, क्योंकि सब मिलजुल हैं कर रहे
कभी कोई पकैड़े तल कर वाह वाही ले रहा
कभी कोई सब्ज़ी काट कर ही कॉलर को अकड़ा रहा
जिस को नहीं आ रहा कुछ भी
वह भी नहीं है आज पीछे
नहीं आता तो क्या हुआ सीख लेंगे आज हम भी
कोई रोटी को इंडिया गेट बना कर ही खुश है
तो कोई चावल की खिचड़ी पका के है हंस रहा
यह वक्त है मुश्किल लेकिन फिर भी
सब खुश हैं और साथ है
आज जो वक्त है कल वह नहीं रहेगा
जानो इसे गनीमत कर लो हो जो भी करना
यह वक्त बुरा बहुत है
लेकिन समझ यह सबको
अच्छे से आ गया है
मिलकर रहें जो हम सब
तो कुछ भी बुरा नहीं है।
#Little_Star
Read More- Woh Ikkees(21) Din
No comments:
Post a Comment