खामोशियों का शोर
अभी कुछ दिन और रहना है घर ही पर
यह वक्त मुश्किल है मगर है काटना हमको
यह लॉकडाउन ज़रूरी है ज़िन्दगी के लिए
यह सच है कि किसी को पैसे की है दिक्कत
सामान मिल रहा है सभी को यह चिंता है मगर
पैसे जो जमा थे सबके अब हो रहे हैं खत्म वह
कुछ भी हो मगर लेकिन यह वक्त गुज़ारना है
यह दौर मुश्किल का बहुत और सब्र वाला
इस वक्त को गुज़ारो सब साथ ही में मिलकर
वह साथ भी हो ऐसा हों सब अलग-अलग
आई बड़ी मुसीबत जिसको है काटा सबने
यह बात बता रहे हैं दादी किसी की नानी
हम को भी है समझना वह बात बुज़ुर्ग से
जो उनकी ज़िंदगी ने तजुर्बे से है कमाई
है ज़िन्दगी हमारी तो सोचना भी हमें है
जो ज़िन्दगी रही तो लाखो कमा हैं लेंगे
जो ज़िन्दगी रही तो सब कुछ बना ही लेंगे
वह सुनते हैं जो बड़ों से कहते हैं वह यह अक्सर
उम्मीद हो बड़ी तो सब कुछ यहां है मुमकिन
उम्मीद का दिया एक लाखों दिये जला दे
उम्मीद का दिया एक दिल में जला के रख लो।
No comments:
Post a Comment